अगर पर्सनल लाइफ में बाहुबली स्टार प्रभास के साथ नजदीकियों की खबरें छोड़ दें तो फिलहाल कृति सैनन के पास कोई गुड न्यूज नहीं हैं.
हीरोपंती (2014) से करियर शुरू करने वाली कृति वास्तव में फिल्मों में बजाय अपनी तस्वीरों और सोशल मीडिया की खबरों से ही सुर्खियों में रही हैं.
बीच में मल्टीस्टारर हाउसफुल 4 (2019) के अलावा उनके खाते में गुजरे चार साल में कलंक, अर्जुन पटियाला, पानीपत, बच्चन पांडे और भेड़िया जैसी फिल्में हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर नाकामी हासिल की.
बीच में ओटीटी पर डायरेक्ट रिलीज हुई मिली जरूर दर्शकों ने पसंद की.
कुल मिलाकर कृति ने इधर ऐसी कोई फिल्म नहीं कि जिसमें उन्हें या फिल्म को बड़ी सफलता मिली हो.
जो बताए की बॉक्स ऑफिस पर उनका क्रेज है.
भेड़िया कृति के करियर के लिए नया झटका साबित हुई है. पहले चार दिन में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक तो मात्र 30 करोड़ रुपये नेट कमा सकी और दूसरे इसमें कृति का किरदार बहुत ही कमजोर है.